सुपौल : सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पांच दिन पहले खुले ‘सर्राफ ज्वेलर्स’ नामक शोरूम से करीब 25-30 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई. यह घटना थाने से महज 500 मीटर दूर हुई. चोरों ने न सिर्फ सारे जेवरात चोरी किए बल्कि शोरूम में लगे CCTV और CDR तक खोलकर ले गए.
पीड़ित व्यापारी संतोष स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 7:30 बजे मिली. जब वे मौके पर पहुँचे तो शटर और ग्रिल टूटा हुआ मिला शोरूम से भारी मात्रा में जेवर गायब थे. कई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और पीड़ित को थाने बुलाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की बात कही.
इस घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. भाजपा नेता बैद्यनाथ मेहता और पूर्व प्रखंड प्रमुख महेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष को कई बार गश्ती बढ़ाने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.बैद्यनाथ मेहता ने यह भी कहा कि चुनाव का समय है और सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से यह घटना सुनियोजित लगती है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.