बिहार: 29 स्कूल पूरी तरह शिक्षक विहीन, 354 में सिर्फ एक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को दिए तत्काल प्रतिनियुक्ति के आदेश

पटना: बिहार में हाल ही में हुए व्यापक पैमाने पर शिक्षकों के तबादलों के कारण राज्य के कई सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक संकट उत्पन्न हो गया है. कई विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं बचा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से ऐसे विद्यालयों में तत्काल शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि बिहार के 29 विद्यालयों में कोई भी शिक्षक कार्यरत नहीं है. इसके अलावा, राज्य के 354 विद्यालय ऐसे हैं जहां केवल एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

शिक्षकों के तबादले के क्रम में कुछ विद्यालय पूरी तरह खाली हो गए हैं, जहां से सभी शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है. शिक्षा विभाग का कहना है कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द शिक्षक भेजे जाएं ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए.समीक्षा में यह भी सामने आया कि कई विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात 40 से अधिक है, जो शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर असर डाल सकता है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह स्थिति विशेष परिस्थितियों में हुए स्थानांतरण-पदस्थापन के चलते उत्पन्न हुई है और इसे शीघ्र सुधारने के लिए कार्रवाई आवश्यक है.

शिक्षा विभाग की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि शिक्षक विहीन स्कूलों में जल्द शिक्षक पहुंचेंगे और बच्चों की पढ़ाई पुनः पटरी पर लौटेगी.

Advertisements