बिहार के सारण जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने दो बहनों का गला रेत दिया. इसमें से एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन का इलाज चल रहा है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
सारण जिले के अमनौर थाना के पकड़ी डीह गांव में शनिवार रात दो बहनें एक ही कमरे में सो रही थीं, तभी देर रात कुछ अज्ञात हमलावर पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गए. इसके बाद वह सीढ़ी से घर में घुस आए. अंदर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले मुंह दबाकर रूबी कुमारी नाम की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, छटपटाने की आवाज सुनकर दूसरी बहन निशा कुमारी जाग गई, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसका भी गला रेत दिया.
घटना के बाद तीन आरोपी दोनों बहनों को मृत समझकर फिर उसी रास्ते से बाइक पर बैठकर फरार हो गए, जहां से उन्होंने घर में एंट्री की थी. हालांकि, निशा की सांसें चल रही थी. वह किसी तरह लड़खड़ाते हुए दूसरी तरफ बरामदे में सो रहे सास-ससुर के पास पहुंची और फिर उन्हें जगाया. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि रूबी खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी और उसकी गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. परिजनों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया.
अज्ञात अपराधियों की तलाश में पुलिस
गंभीर रूप से घायल निशा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ रामनरेश पासवान भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. एफएसएल की टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए.
मृतक की साल 2023 में हुई थी शादी
मृतका रूबी कुमारी की शादी 2023 में हुई थी और उसका एक 11 महीने का मासूम बेटा भी है. रूबी के पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं. वही सास के हाथ में चोट लगने के कारण घर के काम में सहयोग के लिए रूबी ने बहन निशा कुमारी को अपने पास बुला लिया था.