बिहार: मुजफ्फरपुर में 3 साल के बच्चे की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, परिवार में कोहराम, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

मुजफ्फरपुर :मुसलधार बारिश और लापरवाही ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर  के चाकी सोहागपुर गांव में एक परिवार का दिल तोड़ दिया. तीन साल के मासूम सत्यम कुमार खेलते-खेलते पास बने पानी भरे गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी सांसें थम गईं. यह घटना उनके परिवार और पूरे गांव के लिए सिंदूरी दुख बन गई.

विलाप कर रही माँ गुड़िया देवी  बार-बार बेहोश हो रही थीं, जबकि पिता रणजीत सहनी , जो गांव में मजदूरी करके परिवार चलाते हैं, रो-रोकर बिलख रहे थे. सत्यम परिवार का इकलौता बेटा था. हादसे ने उनके परिवार की पहले से ही कठिन आर्थिक स्थिति को और बर्बाद कर दिया.सत्यम के चाचा सुनील सहनी ने बताया कि परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा था और यह हादसा सब कुछ उजाड़ गया.

गांववालों के अनुसार, सत्यम घर से बाहर अपने दादा जगेश्वर सहनी के साथ निकला था.दादा किसी काम में व्यस्त हो गए और तभी बच्चा खेलते-खेलते पास के गड्ढे में गिर गया.ग्रामीणों ने शोर मचाया और दौड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन माता-पिता की चीखें सुनकर सबकी आंखें नम हो गईं.ग्रामीणों ने गड्ढों पर कड़ा आक्रोश  जताया. उनका कहना है कि बरसात में गांव में जगह-जगह गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है, और इन पर ध्यान न देने से हर साल हादसे होते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए और जलजमाव रोकने की व्यवस्था की जाए, ताकि मासूमों की जान को खतरा न हो.यह दुखद हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुरक्षा और निगरानी की कमी पर सवाल खड़ा करता है.

Advertisements
Advertisement