नालंदा : नालंदा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, जो पिछले 10 दिनों से मां से अलग रह रही थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद मां अपने नवजात बेटे को लेकर मायके चली गई, जबकि तीन साल की बेटी को ससुराल में ही छोड़ गई. मां के जाने के बाद बच्ची उसे लगातार याद करती रही. उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया और सिर्फ पानी पी रही थी. धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ती गई. सोमवार को उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के चरूई बेलदरिया पर गांव की है. मृत बच्ची की पहचान श्रुति (3 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जन्म से ही दिव्यांग थी. घटना के बाद मां अभी भी मायके में है, जबकि पिता फरार है. घर पर केवल बच्ची की दादी मौजूद है.बच्ची के पिता अरुण कुमार (25 वर्ष) और मां अंजू कुमारी (20 वर्ष) की शादी पांच साल पहले हुई थी. अरुण मजदूरी करता था और आसपास के ईंट-भट्ठों व अन्य जगहों पर काम करके परिवार का खर्च चलाता था. गांव वालों के अनुसार अरुण शराब का आदी था. इसी कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.
जन्माष्टमी से ठीक पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद अंजू दो महीने के नवजात बेटे को लेकर वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव स्थित मायके चली गई और वापस आने से इनकार कर दिया. इसी बीच मां से जुदाई सह न पाने वाली श्रुति ने खाना छोड़ दिया और कमजोर होकर मौत की चपेट में आ गई.इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और यह दिखा दिया कि पारिवारिक विवादों का खामियाजा सबसे ज्यादा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ता है