बिहार: बेतिया में सांप के डसने से 30 वर्षीय महिला की मौत, दो मासूम बच्चों से मां का साया उठा, गांव में पसरा मातम

बेतिया : बेतिया के नौतन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गुदरिया गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सांप के डसने से 30 वर्षीय प्रतिमा देवी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.मृतका की पहचान अजय प्रसाद की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11 बजे प्रतिमा देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थीं। अचानक वह जोर से चीख पड़ीं. परिजन दौड़कर पहुंचे तो देखा कि उनके हाथ में सूजन थी और सांप के काटने के निशान साफ दिख रहे थे आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर उन्हें तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) बेतिया रेफर कर दिया.GMCH में इलाज के दौरान ही प्रतिमा देवी की मौत हो गई. इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया.दो छोटे बच्चों से मां का साया उठ गया और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के लोग भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं.घटना की जानकारी मिलते ही नौतन थाना की पुलिस GMCH पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में इलाके में अक्सर सांप निकल आते हैं और कई बार लोगों को डस भी लेते हैं. इसके बावजूद गांव में न तो सांप पकड़ने की कोई व्यवस्था है और न ही कोई जनजागरूकता अभियान चलाया जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.

Advertisements
Advertisement