Left Banner
Right Banner

बिहार: ट्रेन से कटकर 300 भेड़ों की मौत, जंगली जानवर ने दौड़ाया था; अचानक से पटरी पर आ गईं

बिहार के भोजपुर जिले में सिकरिया बनाही रेलवे स्टेशन के नजदीक भेड़ों के झुंड पर सियार ने हमला करने की कोशिश की. तभी सभी भेड़ें जान बचाकर रेलवे ट्रैक की तरफ भागी. उन्हें क्या मालूम था कि वो सियार से बचने के लिए जिस जगह पहुंची हैं, वहीं उनकी मौत, उनका इंतजार कर रही है. दरअसल, एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने भेड़ों के झुंड को रौंद दिया. इस हादसे में करीब 300 से ज्यादा भेड़ों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना के बाद पूरा रेलवे ट्रैक खून से लाल हो गया. हादसा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना रेल खंड के सिकरिया बनाही स्टेशन के समीप हुआ.

इस बारे में जानकारी देते हुए भेड़ पालक भरत पाल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 300 से भी ज्यादा भेड़ को लेकर रेलवे लाइन के किनारे थे. इसी दौरान जंगली सियार ने भेड़ पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी भेड़ रेलवे ट्रैक को पार करने लगी. तभी तेज गति से ट्रेन ट्रैक पर आ गई. जिसके बाद भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में 300 से भी ज्यादा भेड़ ट्रेन से कट गई.

हादसे से 15 लाख का हुआ नुकसान

भरत पाल ने बताया कि भेड़ पालन उनका मुख्य पेशा है. वह बनकट गांव के निवासी हैं. इधर घटना के बाद कुछ देर तक डाउन लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा. ट्रैक को साफ करने के बाद परिचालन चालू कराया जा सका. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी जुड़ गए. सबकी जुबान पर इस अफसोस नाक हादसे का ही जिक्र था. भेड़ पालकों को लगभग 15 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से पीड़ित पशुपालक को मुआवजा राशि देने की भी मांग की है.

करीब 300 भेड़ें ट्रेन से कटी

हालांकि इस हादसे के बाद से भेड़ पालक भरत पाल गहरे सदमे में है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे ने उन्होंने पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. सियार से बचने के लिए भेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ भागी थी, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से वो बच नहीं सकी. करीब 300 भेड़ों की मौत हो गई है.

Advertisements
Advertisement