बिहार :लग्जरी कार से 307 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात जमुई जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की.मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक पर छापेमारी कर एक लग्जरी कार से 307 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने जानकारी दी कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक लग्जरी कार में विदेशी शराब की बड़ी खेप लखीसराय के सूर्यगढ़ा ले जाई जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम ने देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया.अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस ने पतौना चौक के पास एक लग्जरी कार को रोकने का प्रयास किया, कार सवार तस्करों ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया.कार की तलाशी लेने पर उसमें से 40 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई. जब्त की गई शराब की मात्रा 307 लीटर बताई गई है. इसकी अनुमानित कीमत बाजार में 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के बोकारो जिले के चांस निवासी रोशन कुमार सिंह और लक्ष्मण कुमार सिंह के रूप में की गई है.पूछताछ के दौरान आरोपी रोशन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि शराब से भरी कार उसे गिरिडीह से सौंपी गई थी. इस खेप को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा स्थित एक पेट्रोल पंप पर किसी अन्य तस्कर को सौंपना था. वहां से शराब की डिलीवरी अन्य जिलों में भेजी जानी थी. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है.उत्पाद विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की इस खेप को किसे सौंपना था और गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं.उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने कहा कि शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement