बिहार : जहानाबाद में दो सड़क दुर्घटनाओं में 4 घायल, तेज रफ्तार बनी बड़ी समस्या

जहानाबाद : जहानाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए. पहली घटना रतनी प्रखंड के उचटा गांव के पास हुई, जहाँ विनोद उर्फ साधु जी, रविंद्र यादव और जय यादव मसौढ़ी यज्ञ के लिए चंदा इकट्ठा कर लौट रहे थे. वापसी के दौरान धरमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. तीनों घायल हो गए और उन्हें शकूराबाद पीएससी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण रविंद्र यादव को सदर अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisement1

ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ के आयोजन के लिए ये लोग कई दिनों से चंदा जुटा रहे थे। दूसरी दुर्घटना राजा बाजार के पास हुई, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे वाहनों की तेज रफ्तार को मुख्य कारण बताया जा रहा है. वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इससे हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि अगर वाहन चालकों को समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो ऐसे हादसे बढ़ते रहेंगे.इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन को यातायात नियमों का पालन कराना होगा और लोगों में जागरूकता फैलानी होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement