दरभंगा : दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां 4 माह की गर्भवती महिला चंदा कुमारी (23) की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधजली लाश बरामद की. चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का सिर गायब था. हालांकि, एफएसएल की टीम को सिर का जला हुआ कुछ हिस्सा मिला है.
मृतका के भाई विजय कुमार मंडल ने बहन के पति मनीष कुमार मंडल, देवर राजकुमार मंडल, चाचा जितेंद्र मंडल, सास सोनी देवी, ननद निशा कुमारी और चचेरे भाई राजीव कुमार मंडल समेत कई परिजनों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास सोनी देवी और ननद निशा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सास ने दावा किया कि चंदा ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की। वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उसने कहा कि शादी वर्ष 2021 में हुई थी, जिसके लिए परिवार ने 7 कट्ठा जमीन बेचकर करीब 8 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष बार-बार पैसे की मांग करता था. हाल ही में इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये भी दिए गए थे.
विजय ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने के कारण उसकी बहन की हत्या कर दी गई.उसने यह भी बताया कि वह अपने जीजा मनीष को मुंबई में रखता था और मौत की खबर मिलते ही दोनों एक साथ फ्लाइट से लौटे, लेकिन घर पहुंचते ही मनीष फरार हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शरीर 70% से अधिक जला हुआ था और सिर को पहले जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई. फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच में जुटी है. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.