बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह अभियान जिले में पुराने लंबित मामलों के निपटारे और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाया गया.अभियान के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 20 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई.साथ ही, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल की आशंका के चलते दो बाइक भी जब्त की गईं.
न्यायालय के वारंट पर 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जबकि अजमानतीय वारंट से जुड़े 14 आरोपियों को भी पकड़ा गया. इसके अलावा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ₹2,17,500 का जुर्माना वसूला गया, जो जिले में यातायात व्यवस्था को सख्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अराजकता को समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कार्रवाइयों का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना और समाज में शांति एवं कानून का राज स्थापित करना है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जिले में आपराधिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस और प्रशासन मिलकर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसी पहल से बेतिया में अपराध दर में कमी आएगी और लोग अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे.