Bihar: प्याज की बोरी में छिपाकर हो रही थी शराब तस्करी, 47 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

बगहा: धन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी की साजिश का खुलासा किया.पुलिस ने धन्हा-रतवल पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर तस्कर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो उसके पीछे रखी प्याज की बोरी में छिपाकर रखी गई 47 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस घटना से स्पष्ट हो गया कि शराब तस्कर शराब की तस्करी को छुपाने के लिए सब्जियों की बोरियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके.

धन्हा थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त शराब और बाइक के जरिए फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है.उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह तस्करी का संगठित नेटवर्क है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हैं.

फिलहाल, जब्त शराब और वाहन को थाना परिसर में रखा गया  है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements