Left Banner
Right Banner

Bihar: हत्या की साजिश रच रहे टॉप-10 अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

सुपौल: पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने हत्या की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें जिले का टॉप-10 अपराधी सुमन कुमार यादव भी शामिल है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन यादव अपने गिरोह के साथ एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने छापेमारी की. सुमन यादव त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमियाही का रहने वाला है.

अन्य गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार और रूपेश कुमार शामिल हैं. एसपी शैशव यादव ने बताया कि अपराधियों से दो देसी पिस्टल और तीन देसी कट्टा बरामद हुए हैं.

टीम ने इनके पास से पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दस मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. सभी आरोपी हत्या की साजिश में शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. होली को लेकर भी अभी से ही जगह-जगह छापेमारी अभियान चल रही है.

Advertisements
Advertisement