बिहार : प्रखंड मुख्यालय से 6 क्विंटल का लोहे का मेन गेट चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

औरंगाबाद :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. चोरों ने बीती देर रात परिसर से करीब 6 क्विंटल वजनी लोहे का मेन गेट ही उड़ा लिया.बताया जा रहा है कि यह गेट करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊँचा था. इतना भारी गेट चोरी करने के लिए कम से कम 7-8 लोगों की टोली और ट्रैक्टर या किसी बड़े वाहन की जरूरत पड़ी होगी. यानी यह कोई संगठित चोरी का मामला है.

गेट को हाल ही में निर्माण कार्य के दौरान हटाकर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया था जहां से चोरों ने इसे निशाना बनाया। घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगी हैं.इस मामले में दैनिक परिचारी चंद्रगढ़ निवासी संतोष कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल चुकी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग कह रहे हैं कि“जब प्रखंड मुख्यालय का मेन गेट ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे?”

Advertisements
Advertisement