समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रजका रामपुर मोरवा गांव में बुधवार को एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे सिद्धार्थ कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान राकेश राम के पुत्र सिद्धार्थ के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.स्थानीय लोगों के अनुसार, सिद्धार्थ अपने पड़ोसी अरुण राम के बेटे अंकुश कुमार के साथ घर के पास प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित पोखर के किनारे खेलने गया था. खेलते-खेलते वह नहाने लगा, लेकिन पोखर में पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया.
कुछ देर तक जब सिद्धार्थ नहीं लौटा, तो अंकुश ने गांव आकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पोखर से शव को बाहर निकाला और ताजपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्नान के दौरान डूबने से बच्चे की मौत हुई है. सिद्धार्थ की मां का निधन पिछले वर्ष हो गया था, और पिता लंबे समय से बाहर प्रदेश में रह रहे हैं.गांव में वह अपनी बड़ी बहन के साथ रहता था, जो घर-घर काम कर उसकी परवरिश कर रही थी.