बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर से दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रोशन बांसफोड के 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार ठंड से बचने के लिए घर के पास आग ताप रहा था. इसी दौरान गांव का दबंग नीतीश कुमार भी आकर बैठ गया और बच्चे को दुकान जाकर सिगरेट लाने को कहा. वहीं, जब बच्चे ने ठंड होने की बात कहकर सिगरेट लाने से मना कर दिया तो उसने कमर से पिस्टल निकाली और बच्चे के सिर पर गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया.
गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि बच्चा खून से लथपथ आग के पास पड़ा हुआ है. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे धरहरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने यहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि गांव के बच्चे के साथ अंशु आग को ताप रहा था. तभी गांव का नीतीश कुमार आया और अंशु को गुटखा और सिगरेट दुकान से लाने के लिए कहा, जब वह नहीं लाया तो नीतीश ने गोली मार दी. वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनुराग ने बताया कि बच्चे की स्थिति काफी चिंताजनक है. बच्चे के सिर में गोली फंसी हुई है.
मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर धरहरा थाना को सूचना मिली कि जसीडीह गांव में एक युवक ने 8 वर्षीय बालक को गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया. फिलहाल मामले में आरोपी दबंग नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इधर, राजद नेता और पूर्व केंदीय राज्य मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं. आज जिस तरह से धरहरा में घटना घटी है, वो प्रशासनिक विफलता है. सही मायने में बिहार में अभी जंगलराज है.