भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में एक ज्वेलर्स से दिनदहाड़े 80 ग्राम सोने की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा टाटा मोटर शोरूम के पास की है. बुधवार को चार बदमाशों ने ऑटो से जा रहे ज्वेलर्स को रास्ते में घेर लिया और खींचकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद मारपीट करते हुए उसके अंडर गारमेंट में छिपाकर रखे गहनों को लूटकर फरार हो गए.पीड़ित की पहचान तरी मोहल्ला निवासी रवि सोनी के रूप में हुई है, जो पटना के बिहटा चौक पर ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह वह घर से करीब 50 ग्राम सोने के जेवरात लेकर निकले थे.
इसके बाद बड़ी मस्जिद के पास से 35 ग्राम अतिरिक्त जेवरात खरीदे, तभी रास्ते में यह वारदात हो गई.पीड़ित रवि सोनी ने बताया कि लूट के दौरान उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया था, लेकिन बाकी तीन बदमाशों ने मिलकर उन्हें पीट डाला और अपने साथी को छुड़ाकर जमीरा गांव की ओर फरार हो गए. किसी तरह पीड़ित फटे कपड़ों में थाने पहुंचा और घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई.
नगर थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस लूटकांड का पर्दाफाश किया जाएगा.इस घटना के बाद स्थानीय कारोबारियों में भय और आक्रोश का माहौल है. व्यापारियों ने प्रशासन से अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.