बिहार: समस्तीपुर से पंकज बाबा! जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी सुनील चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार को विषैला कोबरा सांप ने डांस लिया, वहीं इस घटना के संबंध में बताया गया है कि, उक्त युवक अपने घर के खिड़की पर लटके कोबरा सांप को भागा रहा था. उसी क्रम में सांप ने उक्त युवक को डंस लिया. सांप के डसने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वहीं मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय PHC में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज कर उसे घर वापस भेज दिया गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, युवक खिड़की पर लटके विषैला कोबरा सांप को भागा रहा था. उसी क्रम में सांप ने उसे ही डंस लिया. सांप के डंसने के उपरांत युवक सांप को पकड़ कर परिजनों के साथ स्थानीय पीएचसी में अपना इलाज के लिए पहुंचा, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया. लगभग 4 घंटा तक इलाज के बाद उसका स्थिति सामान्य होने पर उसे वापस घर भेज दिया गया.
वहीं इस घटना के बारे में युवक ने बताया है कि, उसके घर के पीछे खिड़की पर कोबरा सांप रेंग रहा था। उसे भगाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं भाग रहा था, इसी क्रम में कोबरा ने ही उस पर अटैक कर डस लिया, इसके बाद उक्त युवक ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे इलाज कराने के बाद उक्त कोबरा सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया गया, सांप के साथ युवक को पीएचसी में देखकर मचा अफरा तफरी.