Vayam Bharat

बिहार: भागलुपर में निर्माणाधीन फोर लेन पुल का एक हिस्सा फिर गंगा नदी में समाया

बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल का एक हिस्सा तीसरी बार गंगा नदी में गिर गया. इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है. यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. पुल गिरने की वजह बाढ़ के चलते पिलर के डूबने को बताया जा रहा है.

Advertisement

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पुल हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. क्योंकि इस वक्त बाढ़ के चलते पुल निर्माण का कार्य रोका गया था. बताया जाता है कि सुल्तानगंज से अगुवानी घाट तक पिलर 9 और 10 के बीच का हिस्सा गंगा नदी में डूब गया है. इसके चलते पिलर कमजोर हो गया था और एक हिस्सा पुल में गिर गया.

इस पुल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुल निर्माण का कार्य बाढ़ के चलते रुका हुआ है. वहीं, एक हिस्सा गिरा हुआ है. जबकि शुक्रवार को भी पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया और पानी में समा गया.

स्थानीय लोगों ने लगाया निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप

यह पुल इससे पहले भी दो बार गिर चुका है. सबसे पहले यह पुल 30 अप्रैल 2022 को गिरा था. इसके बाद 4 जून 2023 को पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया था. पुल गिरने को लेकर स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से आए दिन राज्य में पुलों के गिरने की घटना सामने आती रहती है.

राष्ट्रीय जनता दल ने CM पर बोला हमला

पुल गिरने के मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर हमला बोला है. राष्ट्रीय जनता दल के एक्स से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि चुनाव पूर्व आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किया गया. करोड़ से अधिक की लागत से वर्षों से निर्माणाधीन पुल ने तीसरी बार गिरकर हैट्रिक बनाई. अप्रैल में हवा के झोंके से भी यह पुल गिरा था, अब पानी के झोंके से गिरा.

नीतीश कुमार कथित रूप से इतने ईमानदार हैं कि पुल इतने साल में नहीं बन पाया और तीन बार गिर गया. बेचारे 𝐂𝐌 इसका दोष सृष्टि और 𝟐𝟎𝟎𝟓 से पूर्व की अपनी दृष्टि को देकर सुशासन बाबू बन सकते है. इधर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने कहां है कि पिछले 1 साल से इस पुल का निर्माण पूरी तरीके से बंद है और पुल को तोड़ा जा रहा है ताकि फिर से नए तरीके से बनाया जा सके.

Advertisements