बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में हुई शख्स की बाइक चोरी, अब राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी को लेकर वोटर अधिकारी यात्रा निकाली. इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले हफ्ते दरभंगा में बाइक रैली की. इस बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक शख्स की बाइक ली थी. लेकिन, यात्रा के बाद उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इसी के बाद जब 1 सितंबर को यात्रा का समापन किया गया तो शख्स को राहुल गांधी ने उसकी गायब हुई बाइक के बदले नई बाइक की चाबी सौंपी.

वोटर अधिकार रैली में जहां एक तरफ सियासी पारा हाई दिखाई दिया. वहीं, जब राहुल गांधी ने बाइक रैली निकाली थी तब एक शख्स की बाइक चोरी हो गई थी. दरभंगा में होटल चलाने वाले शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को शाहपुर चौक से शोभन चौक तक होने वाली 2 किलोमीटर की रैली के लिए उनके परिसर में खड़ी 7 मोटरसाइकिलें सुरक्षा कर्मियों ने ले ली थीं.

रैली के बाद गायब हुई बाइक

रैली के बाद शुभम की बाइक गायब हो गई थी. बाइक गायब होने के बाद शुभम काफी परेशान हो गए थे. इसी के बाद उन्होंने मदद के लिए पार्टी के लोगों को फोन किया. इसी के बाद उन्हें यात्रा की समापन रैली में नई बाइक सौंपने की जानकारी दी गई और उन्हें पटना आने के लिए कहा गया. (इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है.)

राहुल गांधी ने सौंपी बाइक की चाबी

शुभम ने बताया, उनसे फोन पर कहा गया कि आप पटना आईए, आपको राहुल गांधी के हाथ से नई बाइक की चाबी दी जाएगी. हम लोगों से कहा गया था कि आप लोग सुबह 7 बजे तक पहुंच जाईए. इसी के बाद अब हम यहां पटना पहुंच गए. फिर राहुल गांधी का काफिला आया और मुझे राहुल गांधी जी के हाथ से नई बाइक की चाबी दी गई.

शख्स ने बताया कि उसकी पल्सर 220 बाइक गायब हुई थी और राहुल गांधी ने उन्हें वो ही नई बाइक सौंप दी है. शुभम ने नई बाइक सौंपने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमें बुलाकर नई बाइक दी. उन्होंने आगे कहा, बहुत बढ़िया लगा. हमें स्टेज पर बुलाया गया और अपने हाथ से राहुल गांधी ने हमें बाइक की चाबी दी.

वोटर अधिकार यात्रा

राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सासाराम से 17 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी. इसी के बाद यह यात्रा कई जिलों को कवर करने के बाद 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई. पटना में यात्रा समाप्त करने के दौरान राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया. वोट चोरी को लेकर उन्होंने कहा, महादेवपुरा में हम ने एटम बम गिराया था अब हम हाइड्रोजन बम गिराने जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement