बिहार समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को सिंघियाघाट-खोकसाहा के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात में तेज रफ्तार गाड़ी ने की ठोकर से एक दिव्यांग व्यक्ति की हुई मौत.बताया गया हैं कि एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने खोकसाहा से सिंघिया घाट की ओर जाते समय अनियंत्रित हो गया और गलत साइड में जाकर एक दिव्यांग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क से लगभग 12 से 15 फीट दूर खेत में जा गिरा.
उक्त सड़क हादसे के मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कापन गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी 45 वर्षीय शिवजी रजक के रूप में की गई है.मृतक अपनी ट्राई साइकिल पर बिस्किट बेचकर और पत्नी के साथ भरना बंटाई पर खेत लेकर खेती करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
बताते चलें कि तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी की ठोकर से घायल शिवजी रजक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए विभूतिपुर सीएचसी ले जाया गया.जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया, सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.बताया गया हैं कि मृतक के दो बच्चे हैं – बेटा रोहित जो कक्षा सातवीं में और बेटी जूही, जो कक्षा चौथी में पढ़ती है.
दोनों सरकारी स्कूल के छात्र हैं
वहीं इस संबंध में मृतक के पत्नी पूनम देवी ने बताया कि शिवजी शाम करीब 7 बजे खेत की जुताई के लिए निकले थे. वहीं घर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन काफी तेज रफ्तार से जा रहा था जिससे शिवजी रजक को ठोकर मार दिया.
विभूतिपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ लिया है.दूसरी ओर मृतक शिवजी रजक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रोते बिलखते परिजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए हैं.