Bihar: सुपौल में एनएच पर महाराष्ट्र के युवक की हुई मौत, खबर में जानिये पूरी वारदात

सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह चालक के झपकी आने के कारण ट्रक सुरसर नदी से 100 मीटर पूरब नहर में गिर गई, चालक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान 36 वर्षीय स्वप्निल रमेश मूंदे की रूप में हुई है जो ब्रह्मानवाड़ा वार्ड 2 थाना धनज जिला वसीम (महाराष्ट्र) का निवासी बताया जा रहा है.

Advertisement

इधर जानकारी मिलने के बाद भीमपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नई चेचिस ट्रक कर्नाटक से लेकर सिलीगुड़ी कंपनी में जा रहे थे. जाने के क्रम में ट्रक के साथ कंपनी का अन्य ट्रक भी जा रही थी. इसी क्रम में चालक को झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. ट्रक गिरने के बाद चालक नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.

हालांकि साथ जा रहे अन्य ट्रक चालक को शक होने पर फोन किया लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर लौटकर खोजबीन करने के बाद सुरसर नदी के समीप ट्रक नहर गिरा मिला. उसके बाद नजदीक आने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. उसके बाद भीमपुर थाना को सूचना दिया. सूचना पर पहुंचे भीमपुर पुलिस आगे की प्रकिया में जुट गई.

इस संदर्भ में पूछने पर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अल सुबह टाटा कंपनी की गाड़ी कर्नाटक से सिलीगुड़ी जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से चालक की मौत हो गई. जिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements