बिहार : ABVP इकाई ने राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा पर दौड़ और गणित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नारायणपुर इकाई की ओर से हाई स्कूल नारायणपुर परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा के तहत मेजर ध्यानचंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयप्रकाश महाविद्यालय के मैदान में दौड़ प्रतियोगिता और गणित दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की अध्यापिका प्रीति बासक, हरेराम सर, सैफुद्दीन हाशमी, वीलेन्द्र कुमार सिंह, राधे कृष्ण और पंकज कुमार यादव ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। संचालन अश्वनी कुमार और विषय प्रवेश नगर सीएफएस प्रमुख केशव कुमार ने किया.

मौके पर अध्यापिका प्रीति बासक ने कहा कि महाविद्यालय परिवार हमेशा ऐसे खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों के साथ खड़ा रहेगा। वहीं, पंकज कुमार ने कहा कि ABVP विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो कॉलेज कैंपस से लेकर देशभर के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों तक सक्रिय है और “छात्र शक्ति ही राष्ट्रीय शक्ति है” के उद्देश्य पर कार्य करता है।परिणाम इस प्रकार रहे:

बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता:प्रथम स्थान – आयुष कुमार,द्वितीय स्थान – नीरज कुमार,तृतीय स्थान – विपिन कुमार

बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता: प्रथम स्थान –सोनाली कुमारी, द्वितीय स्थान – सुरती कुमारी,तृतीय स्थान – नंदनी कुमारी

गणित दौड़ प्रतियोगिता: प्रथम स्थान – सुरती कुमारी,द्वितीय स्थान – काजल कुमारी, तृतीय स्थान – पाली कुमारी

इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष अंकेश कुमार, उपाध्यक्ष दिलखुश कुमार, सह मंत्री छोटू कुमार, एसएफएस प्रमुख विशाल कुमार, अंकित कुमार,तपेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement