औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जिला पार्षद शंकर यादव ने कई विकास योजनाओं को अंतिम रूप से आम जनता को समर्पित किया है. जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने बताया कि विकास कार्यों की प्राथमिकता को ध्यान में रख कर 15वीं वित्त आयोग एवं छठा राज्य वित्त आयोग के मद से कई विकास योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसी के मद्देनजर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के ग्यार बिगहा में 8 लाख 50 हजार रूपये की लगता से पीसीसी का निर्माण किया गया है.
इसके अलावा टंडवा कुशवाहा टोला में 7 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पीसीसी निर्माण, जयपाल बिगहा में 7 लाख 50 हजार रूपये की लागत से छठ घाट निर्माण, ईसापुर महादली टोला में 7 लाख 50 हजार रूपये की लगात से नाली निर्माण, पटनावां में श्मशान सात लाख रूपये की लागत से घाट निर्माण, वार महादलित टोला में 7 लाख 50 हजार रूपये की लगात से नाला निर्माण एवं जयपाल बिगहा में 7 लाख 50 हजार रूपये की लागत से यात्री शेड निर्माण किया गया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी कोशिश है, अधिक से अधिक सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले. उन्होंने आम लोगों से जिला परिषद के कार्यों को और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सुझाव देने का भी आह्वान किया. कहा कि सभी लोगों का सुझाव महत्वपूर्ण होगा.