अररिया : अररिया के RS थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा की मध्यरात्रि एक भयानक एसिड अटैक की घटना हुई. विवाद के दौरान 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पीड़ित रंजीत यादव ने बताया कि वे अपने खेत से लौट रहे थे और जब अपनी गाय के गौशाला के पास पहुंचे, तो वहां कुछ लोग स्मैक का सेवन कर रहे थे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिससे विवाद बढ़ गया. रंजीत यादव अपने घर चले गए, लेकिन इसी बीच महेश साह, सुरेन साह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने एसिड फेंक दिया. इसके परिणामस्वरूप मौके पर 10-11 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों में से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन एसिड से हुई जलन गंभीर है.सदर SDPO सुशील कुमार ने कहा कि विवाद गौशाला में नशीले पदार्थ सेवन को लेकर हुआ। उन्होंने बताया कि कुल 9 घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.