दरभंगा :दरभंगा जिले में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां प्रभारी हेडमास्टर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजेश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. वे प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला, सोनपुर में प्रभारी हेडमास्टर के पद पर तैनात थे और साथ ही बीएलओ (BLO) का कार्य भी देख रहे थे. यह घटना सकतपुर थाना क्षेत्र की है.जानकारी के मुताबिक, स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने घात लगाकर हमला किया. बदमाशों ने उन पर दो गोलियां चलाईं, जो सीने और पेट में लगीं। गोली लगने के बाद भी राजेश ने हिम्मत नहीं हारी और करीब आधा किलोमीटर तक बाइक चलाकर आगे बढ़े. इसके बाद वे सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए.
आनन-फानन में उन्हें पंडौल स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई.मृतक के मित्र रामचंद्र महतो ने बताया कि गुरुवार को सोनपुर स्कूल में उनका आखिरी दिन था. उनका ट्रांसफर मधुबनी हो चुका था. उसी दिन वे स्कूल से निकले और BLO का काम देखने के लिए निकले थे. इस दौरान गंगौली वार्ड नंबर 6 में चन्ना झा के पोखर के पास अपराधियों ने गोली मार दी.
राजेश कुमार ठाकुर एक समर्पित शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनकी असमय मौत से गांव और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या आधिकारिक कार्य से जुड़े दबाव को कारण माना जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.