सुपौल: एक बार फिर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की खबर जिला शिक्षा कार्यालय ने ली है. 24 मार्च को पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले ऐसे 385 शिक्षकों से विभाग ने स्पष्टीकरण की मांग की है. मांगे गए स्पष्टीकरण में विद्यालय प्रधानाध्यापक के अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक शामिल हैं.
इसको लेकर जारी पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद चौधरी ने कहा है कि 24 मार्च का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा बनाई गई हाजिरी कि जब विभाग द्वारा समीक्षा की गई तो जिले के 385 शिक्षकों की उपस्थित पोर्टल पर शून्य पाये गये. मतलब इस दिन जिले के 385 शिक्षकों ने व्यवस्था को धत्ता बताऐ हुए पोर्टल के माध्यम से उपस्थित बनाई ही नहीं. डीपीओ ने शिक्षकों के इस आचरण को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता करार करते हुए ऐसे शिक्षकों से 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. कहा है कि ऐसे शिक्षक विद्यालय अवधि के बाद अपने-अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब देना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों से प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा उपरांत मंतव्य के साथ 48 घंटा के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. डीपीओ ने जिन 385 शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर शून्य पाई है उसमें बसंतपुर प्रखंड के 21, छातापुर प्रखंड के 33, किशनपुर प्रखंड के 22, मरौना के 15 ,निर्मली के 13, पिपरा के 39, प्रतापगंज के 22 ,राघोपुर के 16, सरायगढ के 21, सुपौल के 140 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड के 74 शिक्षक शामिल हैं.
इससे पूर्व भी विभाग ने बड़ी संख्या में पोर्टल पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की थी. दरअसल विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने को लेकर गत वर्ष एक अक्टूबर से ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है. इस दौरान शिक्षकों को दो बार उपस्थिति दर्ज करनी होती है. पहली बार जब वे विद्यालय पहुंचगे और दूसरी बार जब वह विद्यालय छोड़ेगे. इन दोनों समय में फेस स्कैन के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से दर्ज की जाती है. इधर जब हाल के दिनों में विभाग ने पोर्टल की समीक्षा करनी शुरू कर दी है तो सरकार की इस नई व्यवस्था की असलियत सामने आने लगी है.