Left Banner
Right Banner

बिहार: बच्चों, महिलाओं और दिव्यांगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की विशेष अपील

पटना:  जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा, दशहरा और रावण वध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे बच्चों, महिलाओं और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखें.

एडवाइजरी में कहा गया है कि घर से निकलने से पहले बच्चों और दिव्यांगों की जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर रखें. मेले या कार्यक्रम के दौरान बच्चों का हाथ कभी न छोड़ें. किसी भी संदिग्ध वस्तु या आपात स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर सूचना दें.सुरक्षा जांच में सहयोग करें. पुलिस ने केंद्रीय बलों, क्विक रिस्पांस टीम और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सहित कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन आमजन की सतर्कता और सहभागिता सुरक्षित पर्व के लिए अनिवार्य है.

लोगों से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं और उन पर भरोसा न करें. पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ और नशे से दूर रहें. मेले में अनुशासन बनाए रखें और सड़क पर धीरे-धीरे कतारबद्ध चलें। आपातकालीन मार्गों को अवरुद्ध न करें. संदिग्ध वस्तु या किसी सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें: 0612-2219810, 2219234 या डायल 112.

Advertisements
Advertisement