बिहार: दुर्गा पूजा पर प्रशासन सख्त, सड़क पर अवैध दुकान लगाने वालों को चेतावनी

भागलपुर :भागलपुर में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक और भीड़भाड़ बढ़ गई है. श्रद्धालु और खरीदार बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर सड़क और फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकानें लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं के कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है इसी समस्या को देखते हुए सोमवार को भागलपुर नगर निगम प्रशासन, यातायात पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़कों पर उतरकर अभियान चलाया.

प्रशासन की ओर से माइकिंग कर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे तुरंत अपनी दुकानें और सामान सड़क से हटा लें. स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा.अभियान के दौरान कई थानों की पुलिस, नगर निगम अधिकारी और यातायात पुलिस बल भी मौजूद रहे. सभी ने दुकानदारों को समझाया कि सड़कें आम जनता की आवाजाही के लिए हैं.

खासकर दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में, जब श्रद्धालुओं और खरीदारों की भीड़ सबसे अधिक होती है, तब सड़कों और फुटपाथ को बाधित करना उचित नहीं है. प्रशासन ने यह भी कहा कि कुछ दुकानदार अपने सामान को दुकान के बाहर फुटपाथ तक फैला देते हैं, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है. ऐसे दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है. अधिकारियों का साफ कहना था कि अगर दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम और यातायात पुलिस का यह कदम मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को देखते हुए उठाया गया है ताकि श्रद्धालुओं और बाजार में आने वाले खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रशासन का मानना है कि व्यवस्था बनाए रखने से पूजा में आने वाले लोग सुरक्षित और सहज माहौल का अनुभव करेंगे.

 

Advertisements
Advertisement