मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के गरहा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दोनों लड़कियों की उम्र क्रमशः 16 और 14 साल है. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही चार युवक लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले गए.परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान दोनों नाबालिग बहनों को बरामद कर लिया गया और उनका बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया.इसके बाद दोनों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
बरामदगी के बाद गांव के आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने आरोपित युवकों को पकड़ लिया और उनकी पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि पिटाई के दौरान पुलिस की गाड़ी पास खड़ी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. गरहा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और यह घटना दो-तीन दिन पहले की है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद मामला दोबारा सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया था और जांच पूरी की जा रही है.
ग्रामीणों की इस कार्रवाई ने सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ा दी है. हालांकि पुलिस ने इसे पुराने घटना करार दिया है, लेकिन वीडियो ने लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की.