Bihar: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर अग्निवीर जवान की मौत, भोजपुर गांव में पसरा मातम

आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर शुक्रवार को आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अग्निवीर आर्मी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.मृतक की पहचान भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत असनी गांव चंचल टोला निवासी मोहन यादव के 20 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है. वह भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में सेवा दे रहा था और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पोस्टेड था.

परिजनों के अनुसार, अभिजीत 26 जुलाई को छुट्टी लेकर जम्मू-कश्मीर से रवाना हुआ था और 27 जुलाई की रात अपने गांव पहुंचा था. शुक्रवार सुबह वह यह कहकर घर से निकला था कि वह दानापुर आर्मी कैंटीन जा रहा है. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। देर शाम स्थानीय ग्रामीणों और रेल पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

अभिजीत ने वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत सेना ज्वाइन की थी. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी भी हुई थी. जवान की अचानक हुई मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ. जवान की असमय मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.

Advertisements