Bihar: जीएमसीएच की कुव्यवस्था और अमानवीय घटना के खिलाफ आईशा का विरोध प्रदर्शन

बेतिया ‍: बेतिया में जीएमसीएच (सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल) बेतिया में लगातार सामने आ रही अव्यवस्था और हाल ही में घटित अमानवीय घटना को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. मंगलवार को आइसा की जिला कमिटी ने जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा.

आइसा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि जीएमसीएच की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. मरीजों और परिजनों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही आइसा के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा था, जिसमें गोस्वामी सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा की जा रही अवैध उगाही और मरीजों के परिजनों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की गई थी. साथ ही दशकों से एक ही पद पर जमे लिपिक उदय कर्मकार की संपत्ति की जांच तथा स्ट्रेचर बॉय के रूप में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई की भी मांग की गई थी.

नेताओं ने कहा कि हाल ही में अस्पताल परिसर में एक मृत शरीर के साथ हुई अमानवीय घटना ने न केवल जीएमसीएच बल्कि पूरे बिहार को शर्मसार किया है. यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है और इससे आम लोगों का विश्वास डगमगाया है.जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान आइसा प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के ठोस कदम उठाए जाएं. इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक विशेष जांच टीम का गठन कर 8–10 दिनों के भीतर जीएमसीएच की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.साथ ही, दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.प्रदर्शन में प्रकाश पासवान, मनीष साह, राहुल चौधरी, जीतन कुमार, उदय बेतिया और सन्नी खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement