Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में उत्पाद पुलिस की अजीबोगरीब हरकत हमेशा सामने आ रही है. जहां एक तरफ बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार सख्त है. तरह-तरह की अभियान चला रही हैं. वहीं दुसरी तरफ उत्पाद विभाग की पुलिस ही शराबबंदी कानून का मजाक बना रही है. ऐसे में बिहार को ड्राई स्टेट बनाने का सपना महज एक छलावा दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के सीवान जिला कि है. जहां उत्पाद पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है. उत्पाद पुलिस ने तस्कर के सामने ही ऑटो के साथ शराब बेच दिया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने 20 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ ऑटो को भी बेच दिया.
यूपी से शराब लेकर बिहार आ रहा था तस्कर
मामले में ऑटो चालक छपरा जिले के नया गांव का निवासी चंदन कुमार ने आरोप लगाया है. चंदन ने बताया की यूपी के सिकटिया से टेम्पू में 20 कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर मैरवा के नौकाटोला गांव के रेलवे ढाला के समीप पहुंचा ही था कि तभी आपची बाइक से स्याही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवान पकड़ लिया. वहां से आधा किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर दो लाख रुपये की मांग करने लगा. जब घुस में रुपये नही मिले तो उत्पाद पुलिस के जवान ने शराब के साथ ऑटो को भी बेच दिया.
शिकायत करने पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
स्याही चेकपोस्ट के इंचार्ज से शिकायत के बाद इसकी सूचना जिला उत्पाद कार्यालय को दी गई. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने मामले की जांच शुरू की और चालक तथा चेक पोस्ट के जवान से पूछताछ. लेकिन आरोपित पुलिस जवान इस बात से इनकार करता रहा.
बताया जाता है कि ऑटो चालक चंदन दूसरे का ऑटो लेकर यूपी से शराब लेकर आ रहा था. जब चंदन के सामने ही ऑटो को बेच दी गयी तो उसकी बेचैनी बढ़ गई. जिसके बाद इसकी शिकायत चेकपोस्ट इंचार्ज से किया.
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. दोषी पर कार्यवाई होगी. वहीं यह मामला सामने आने के बाद लगातार अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए पहुंच रही है.