बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति का एक गार्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आवास पर आधी रात में पहुंच गया. बताया जा रहा है कि गार्ड कुलसचिव के पास किसी फाइल पर हस्ताक्षर करवाने के लिए गया हुआ था. अब कुलसचिव ने गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने राजधानी के बहादुरपुर थाने में पटना विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शरद कुमार के ऊपर मामला दर्ज कराया है. कुल सचिव का आरोप है कि प्रभारी कुलपति शरद कुमार यादव के सुरक्षा गार्ड में कर्मियों के द्वारा उनके बाजार समिति स्थित घर पर आधी रात को डराया और धमकाया गया.
शिकायत में बताया गया है कि, गत 29 मार्च की रात 12 बजे के करीब कुलपति के एस्कॉर्ट वाहन से आर्यभट्ट और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गार्ड व कुछ कर्मी करीब 10 मिनट तक उनके गेट को पीटते रहे. कुलसचिव के बगल के घर में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस के भी यह सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है.
कुलसचिव ने राजभवन को लिखा पत्र
अब बताया जा रहा है कि कुल सचिव ने राज भवन को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पटना विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति का कहना है कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. घटना के दिन शाम के वक्त विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की मीटिंग हुई थी. जिसमें कई निर्णय लिए गए थे.
क्या है मामला?
राजधानी के एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार भी शनिवार को ही रिटायर हुए थे. प्रवीण कुमार की जगह पर नए प्राचार्य की नियुक्ति की फाइल को आधी रात में साइन करने की बात सामने आ रही है. इस पूरे मामले को लेकर राज भवन को अवगत करा दिया गया है. आधी रात में फाइल पर हस्ताक्षर करने की पूरी कहानी क्या है? इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस मामले कीजांचकर रही है.