Bihar: अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

औरंगाबाद:  अनुग्रह नारायण स्टेशन पर गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार से ठहराव हुआ और इसे पूर्वाह्न 11:45 पर हरी झंडी दिखाकर औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुमार कुशवाहा ने रवाना किया. यह एक्सप्रेस ट्रेन गया से खुलकर नई दिल्ली तक जाएगी.गया से यह ट्रेन सुबह 10:50 पर खुलकर 11: 40 पर अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी और यहां से 11:45 पर प्रस्थान कर डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला जंक्शन, गाजियाबाद जंक्शन होते हुए अगले दिन शनिवार की सुबह 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इस गाड़ी के हो जाने से औरंगाबाद जिलावासियों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा प्राप्त होगी.विदित हो की संसद सत्र में सांसद श्री कुशवाहा द्वारा इस एक्सप्रेस ट्रेन के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव के लिए पुरजोर तरीके से मांग उठाई गई थी.सांसद की मांग के आलोक में इस ट्रेन का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर किया गया.ट्रेन के ठहराव से जिलेवासियों में खुशी की लहर हैं.

स्टेशन से ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, राजद के वरीय नेता संजय यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष विनोद मेहता, कुंडल वर्मा, राजेश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजद सुशील कुमार, युवा नेता विकास यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, संतोष मेहता, अशोक यादव, परमेश्वर गोप, सुधीर चंद्रवंशी आदि शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement