Bihar: खेत की मेड़ पर गिरा था विद्युत तार, चपेट में आकर किसान की मौत

Bihar: विद्युत तार से झुलस कर एक किसान की मौत हो गई. घटना औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की हैं, जहां खेत में कृषि कार्य के दौरान किसान अचानक विद्युत तार की चपेट में आ गया और हादसे वह का शिकार हो गया. मृतक की पहचान उस गांव निवासी साधु पासवान के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पासवान के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गांव से पूरब दिशा की ओर कृषि कार्य कर रहा था.

इस दौरान पहले से खेत की मेड़ पर गिरे हाई टेंशन तार को वह देख नहीं पाया और अचानक वह चपेट में आ गया. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने विकास को अचेत अवस्था में देखा तो शोर मचाया. इसके बाद उसे जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार कर उठें.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व मृतक की शादी हुई थी. मृतक के दो बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद से पत्नी शोभा देवी सहित अन्य परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि विद्युत की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements