Left Banner
Right Banner

बिहार : मोटर चलाने गए बुजुर्ग की करंट लगने से मौत, क्षेत्र में शोक

बिहार : मोटर चलाने गए बुजुर्ग की करंट लगने से मौत,सिंघिया में टेंपू एवं कार की आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

बिहार समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिंघिया वार्ड 19 पैकरा गांव निवासी 60 वर्षीय राम चंद्र यादव का करंट लगने से मौत हो गई.

 

बताया गया है कि चापाकल में लगे पानी की मोटर को चलाने गए रामचंद्र यादव को अचानक चापाकल में बिजली के करंट प्रवाहित होने से लगा जोरदार झटका जिससे वो वहीं गिर गए, आनन फानन में पहुंचे परिजनों ने जब उठाया तब तक काफी देर गया था और वो दम तोड दिए. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक रामचन्द्र यादव पैकरा गांव निवासी संजीव कुमार, अमरजीत यादव एवं दिलखुश कुमार के चाचा बताएं गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि रामचंद्र यादव एक मिलनसार स्वभाव के थे. सभी लोगों के सुख दुख में हमेशा से आगे रहते थे. अब पैकरा गांव में उनकी कमी सभी वर्ग के लोगों को खलेगी.

 

वहीं इस घटना की वहीं शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ था, शौक व्यक्त करने वाले में कुशेश्वरस्थान के लोजपा नेता राम नारायण यादव, पन्ना सिंह, कन्हैया सिंह, समाजसेवी मोहन यादव, चेयरमैन मिन्कू देवी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई है.

 

Advertisements
Advertisement