Bihar: मुंगेर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

मुंगेर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दो की मौत एक घायल, घायल को बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर किया गया रेफर, सभी मृतक नालंदा जिला के रहने वाले हैं. दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के तेघड़ा में शिवरात्रि को ले लगने वाले मेला को ले वहां विभिन्न तरह के झूला और दुकान लगाने को  लेकर मुंगेर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी दुकानदार आए थे. उसी में झूला का कारोबार करने वाले नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें राजाराम कुमार, पंकज कुमार और संदीप कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ आगे थे. और झूला लगा रहे थे. उस क्रम में तीनों एक ही बाइक पर बैठ पास के ही गांव पतघाघड़ गए थे उसी दौरान किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को जोड़दार टक्कर मार दिया, जिससे तीनों ने से राजा राम और पंकज की तो मौके पर ही मौत हो गई, और संदीप बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

वहीं काफी देर के बाद सभी को उसके एक्सीडेंट की सूचना पुलिस और परिवार को मिली तो, परिवार पहुंच जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस के द्वारा दोनो मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो के बुरा हाल है.

Advertisements