Bihar: सुपौल में एक बार फिर चली गोली, बाइक सवार बदमाशों ने किशोर को मारी गोली

सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र की मौजहा पंचायत स्थित मौजहा कोसी पुल के समीप दो बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान दुबियाही पंचायत के वार्ड 13 दिघिया निवासी संजय यादव के पुत्र सुशांत कुमार (17) के रूप में हुई है.

Advertisement

सुशांत के चाचा संतोष यादव ने बताया कि, सुशांत अपने घर से चाचा आशीष कुमार के साथ बाइक से कटहरा कदमपुरा पंचायत के खखई गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था. रात लगभग 10 बजे घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में मौजहा कोसी पुल के समीप पहले से घात लगाए दो बदमाश ने बाइक को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी. गोली सुशांत के सिर में लग गई. वह वहीं गिर गया. इसके बाद बदमाश आशीष के साथ मारपीट करने लगा. गोली की आवाज के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. फिर आशीष ने घटना की सूचना सुशांत के पिता को दी. इसके बाद स्वजन ने घायल को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. स्वजन ने बताया कि उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि, आवेदन नहीं मिला है स्वजन के फर्द बयान पर अनुसंधान जारी है. कहा कि, मौजहा से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements