बिहार: निवास प्रमाण पत्र के लिए भगवान श्रीराम, सीता और कौआ के नाम से आवेदन, प्रशासन में मचा हड़कंप

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पहले जहां ‘डॉग बाबू’, ‘डोगेश’ और ‘ट्रैक्टर’ जैसे नामों से ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं, अब लोग भगवान श्रीराम, माता सीता और यहां तक कि कौआ जैसे नामों से भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं। यह मामला आरटीपीएस (राज्य लोक सेवा अधिकार) पोर्टल पर सामने आया है, जिससे सरकारी व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

खगड़िया जिले के चौथम, गोगरी और चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में कई ऐसे आवेदन मिले हैं, जिनमें आवेदकों ने अपने असली नाम की जगह काल्पनिक या प्रतीकात्मक नाम दर्ज किए हैं. जब यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो तुरंत कार्रवाई की गई. इन सभी फर्जी आवेदनों को अस्वीकृत कर संबंधित थानों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.सदर आरओ शंभु कुमार ने जानकारी दी कि 12 दिसंबर 2024 को ‘कौआ’ नाम से एक आवेदन आया था. इसी आधार पर 1 अगस्त 2025 को चित्रगुप्तनगर थाना में कांड संख्या 82/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है.प्रशासन इसे प्रमाण पत्र प्रणाली से छेड़छाड़ और गलत जानकारी देने की गंभीर साजिश मान रहा है.

जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों की जांच तेजी से जारी रहेगी. जो भी व्यक्ति इस तरह की हरकत में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को और अधिक मजबूत और सख्त बनाया जाएगा, ताकि सरकारी दस्तावेजों की प्रामाणिकता बनी रहे.

Advertisements
Advertisement