जमुई : ऐतिहासिक नगरी गिद्धौर इस वर्ष शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होने वाली है. जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि गिद्धौर में सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राज्यभर के कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में पारंपरिक और शास्त्रीय विधाओं को विशेष स्थान मिलेगा. महोत्सव में लोकगीत, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत सहित कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी, ताकि दर्शकों को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि इच्छुक कलाकार 20 सितंबर तक अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, जमुई में जमा कर सकते हैं. आवेदन पंजीकृत डाक, कूरियर अथवा हाथों-हाथ भी दिए जा सकते हैं. इसके अलावा कलाकार ईमेल आईडी – dacojamui@gmail.com पर भी आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन के साथ जीवनवृत्त, अनुभव प्रमाणपत्र, पूर्व प्रस्तुति का फोटो और वीडियो संलग्न करना अनिवार्य है.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. सभी आवेदनों की समीक्षा जिला स्तरीय चयन समिति करेगी और समिति का निर्णय अंतिम तथा सर्वमान्य होगा.डीएम ने कलाकारों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि गिद्धौर महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा. इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण है, बल्कि स्थानीय और राज्यस्तरीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करना भी है.