Left Banner
Right Banner

बिहार: एसएसबी का महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण संपन्न,आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम

जमुई : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में सशस्त्र सीमा बल लगातार सराहनीय पहल कर रहा है. इसी कड़ी में 16वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में ‘सी’ समवाय, चरकापत्थर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन थम्हन में छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक चला, जिसमें कुल 33 महिलाओं ने भाग लिया.

शिविर का समापन 27 सितंबर को सहायक कमांडेंट श्री रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई. साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपनी सीख को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि गाँव और आसपास की अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करें.छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहा. इसमें प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई तकनीक, कपड़ा डिजाइनिंग, परिधान निर्माण एवं छोटे व्यवसाय से जुड़ी मूलभूत जानकारियाँ उपलब्ध कराई गईं. प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सामग्री भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा उपलब्ध कराई गई. महिलाओं ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उनमें न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि अब वे अपने घर-परिवार की आय में भी सहयोग कर सकेंगी.

समापन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएँ और ग्रामीणजन उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज की दिशा बदलने वाला कदम बताया. उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति देंगे. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना ही समाज के सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है.सशस्त्र सीमा बल का प्रयास है कि इस क्षेत्र की हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो और परिवार व समाज की तरक्की में अहम योगदान दे.

Advertisements
Advertisement