Bihar: जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास, सुझबुझ से परिजनों ने बचाई युवक की जान 

औरंगाबाद: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों के सुझबुझ से जान बचाई गई.

मामला बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव की है. युवक की पहचान उस गांव निवासी आनंद मोहन के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद में दंपत्ति के बीच विवाद हो गया जिसमें धीरज ने आवेश में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

इलाज के दौरान धीरज ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी रोहतास जिले के सासाराम में हुई थी. उसका एक बेटा और बेटी है. वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. रविवार की सुबह उसकी पत्नी डिंपल रक्षाबंधन पर्व को लेकर मायके जाने की बात कहीं, लेकिन धीरज ने पत्नी को मायके जाने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया और आवेश में आकर धीरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जब उसे चक्कर, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई तो परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुण लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा फिलहाल धीरज का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर है.

Advertisements