सहरसा :बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में देर रात हुई चोरी की कोशिश ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रविवार की रात अस्पताल परिसर में तीन युवक लोहे का पाइप चुराने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सुरक्षा गार्ड विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने दावा किया कि वह पाइप को वेल्डिंग के लिए ले जा रहा था और बाद में लौटा देता. हालांकि स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने गार्ड को बुलाया.
गार्ड विनोद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर तीन संदिग्ध युवकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.जैसे ही चोरी की कोशिश की पुष्टि हुई, दो युवक भाग निकले लेकिन एक को लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया कि युवक चोरी की नीयत से पाइप ले जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पटुआहा निवासी हरेराम शर्मा के पुत्र रणधीर कुमार के रूप में हुई है. डायल 112 की टीम के अधिकारी सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि की और कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर सदर थाना भेज दिया गया है.पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि गार्ड की मौजूदगी के बावजूद अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.