औरंगाबाद: पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले 24 घंटों में कई कार्रवाई किया है. अलग-अलग मामलों में 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई जिसमें आवश्यक कार्रवाई के उपरांत 14 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. शराब के शीर्ष कांडों में 12 एवं अन्य शीर्ष कांड में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 959 वाहनों की जांच की गई जिसमें 77500 रूपये जुर्माना वसूला गया है. 123.80 लीटर देसी, 0.75 लीटर विदेशी शराब एवं 2 बाइक बरामद किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई.
पुलिस अधीक्षक कि माने तो चुनाव के मद्देनजर मादक प्रदार्थों की खरीद फरोख्त यथा अन्य अपराधों पर रोक थाम को लेकर जिले में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध न सिर्फ कार्रवाई की जायेगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी.
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों की जांच में तेजी लाएं और समय रहते गंभीर अपराधों का खुलासा करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के पास भी नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी सूचना हो तो पुलिस से साझा करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.