बिहार : 20 सिंतबंर को आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

औरंगाबाद: मिशन जिंदगी के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सितंबर 2025 को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर शहर में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी सदर अस्पताल उपाधिक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालजी यादव, प्रभारी प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस इस शिविर के लिए शहर के पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, रफीगंज थाना, ब्लॉक के पदाधिकारियों,कर्मियों, समाजवियों बुद्धजीवी एवं स्थानीय लोगों के बीच रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए संपर्क कर रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया है.

प्रभारी ने बताया कि दुनिया में सभी चीजें कृत्रिम मिल सकता है किंतु ब्लड नहीं मिल सकता. लोगों से कहा है कि आपके थोड़ा सा प्रयास से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आने की आवश्यकता है.

वहीं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है. थैलिसिमिया रोग से बहुत बच्चे पीड़ित हैं. जिन्हें प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता होती है. जिनकी जिंदगी बचायी जा सकती है।इन्होंने सभी सक्षम लोगों से रक्त दान करने की बात कही है.  इस मौके पर बी सी एम शनि कुमार, छात्र नेता हार्दिक सिंह राजपूत के साथ NCC के दर्जनों छात्र मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement