बिहार बदलाव यात्रा: दरभंगा में प्रशांत किशोर का हमला ,“चेहरा नहीं, बच्चों का भविष्य देखकर करें वोट

दरभंगा : जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत रविवार को दरभंगा पहुंचे और बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला.

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता चेहरा देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से सत्ता में है, लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक राजा बना रहा. लेकिन आपने कभी अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया.”पीके ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि बिहार के लोगों का वोट और देश का पैसा लेकर वह गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार के युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में कम मजदूरी पर काम करने को मजबूर हैं.

सभा में प्रशांत किशोर ने कई वादे भी किए.उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के सभी महिला-पुरुषों को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी और फीस सरकार भरेगी. इसके साथ ही युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये मासिक की नौकरी दी जाएगी.उन्होंने दावा किया कि इस साल की दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी होगी. छठ के बाद 50 लाख प्रवासी युवाओं को बिहार बुलाकर उन्हें यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार वोट किसी नेता के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर दें.

Advertisements
Advertisement