भागलपुर : भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के कोदण्डा गांव में बिजली के करंट लगने से बाल किशुन सिंह की मौत हो गई. घटना विश्वकर्मा पूजा के दिन की है. बताया जाता है कि पूजा के बाद जब वे घर के पास मिट्टी उठाने गए, तभी वहां पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था. अनजाने में करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह मौत बिजली के करंट लगने से हुई है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
Advertisements