Left Banner
Right Banner

Bihar: पटना में बैंक लूट की कोशिश नाकाम: ज्वेलर्स के बहादुर कर्मचारियों ने हथियारबंद बदमाशों को खदेड़ा

पटना :पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में सोमवार सुबह हथियारबंद लूट की कोशिश नाकाम हो गई. सुबह करीब 11 बजे कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी, अनंत और रंजीत, 18.5 लाख रुपये नकद जमा करने बैंक पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि जैसे ही दोनों कर्मचारी पीठ पर बैग लेकर बैंक के गेट से 10 फीट दूर पहुंचे, सफेद शर्ट और हेलमेट पहने एक युवक उनके पीछे लग गया.

बैंक तक पहुंचने से पहले करीब 20 फीट लंबा गलियारा और सीढ़ियां हैं. इसी गलियारे में अपराधी ने दोनों को रोक लिया और पिस्टल तानकर पैसे देने की धमकी दी. मना करने पर उसने कंधे पर हाथ डालकर बैग छीनने की कोशिश की. अनंत और रंजीत ने बिना डरे उसका सामना किया और पिस्टल छीनने की कोशिश शुरू कर दी.करीब 2 मिनट तक हाथापाई होती रही. बदमाश ने गोली चलाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सका. संघर्ष के दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई और अपराधी मौके से भाग निकला.

इस पूरी घटना के दौरान बैंक की सीढ़ियों पर खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे, किसी ने भी मदद के लिए आगे कदम नहीं बढ़ाया.बाद में पता चला कि इस वारदात में दो अपराधी शामिल थे, जो ज्वेलर्स कर्मचारियों का पीछा करते हुए बैंक तक पहुंचे थे.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और तलाश की जा रही है. बहादुरी दिखाने वाले दोनों कर्मचारियों की जमकर सराहना हो रही है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और साहस से बड़ी लूट को विफल कर दिया.

Advertisements
Advertisement