Left Banner
Right Banner

बिहार: बेतिया GMCH का वीडियो वायरल – बुजुर्ग के शव को सीढ़ियों से घसीट ले जाने पर गरमाई बहस

बेतिया : बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) से सामने आए एक वीडियो ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. वायरल वीडियो में दो लोग एक बुजुर्ग के शव को सीढ़ियों से घसीटते हुए ले जाते दिख रहे हैं.चौंकाने वाली बात यह है कि शव पर कपड़े नहीं थे और वहां मौजूद लोग यह सब चुपचाप देखते रहे.मृतक की पहचान 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश प्रसाद के रूप में हुई है, जो शुक्रवार दोपहर से लापता थे. सोमवार को नौतन रोड स्थित श्रीराम नगर के पास एक गड्ढे से पुलिस ने उनका शव बरामद किया. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे शुरुआती पहचान मुश्किल हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH भेज दिया.वीडियो में मास्क पहने दो लोग शव को पैरों से पकड़कर घसीटते हुए मॉर्चुरी की ओर ले जाते दिख रहे हैं.अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग अस्पताल के कर्मचारी थे या पुलिसकर्मी.अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि दोनों की पहचान की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई होगी.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम विभाग पहली मंजिल पर है, लेकिन शव को वहां तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं है.शव मिलने के बाद उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी, इसलिए उसे तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनवा टोला की है.मृतक के परिजनों ने बताया कि कैलाश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनके लापता होने की सूचना पुलिस को पहले ही दी गई थी.

इस वीडियो ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मौत के बाद भी गरिमा बनाए रखने के सवाल को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न कर दी है.

Advertisements
Advertisement